
गौरव पथ निर्माण की गुणवत्ता पर कलेक्टर की सख्त हिदायत
महासमुन्द – कलेक्टर प्रभात मलिक बुधवार को सरायपाली प्रवास के दौरान यहां चल रहे गौरव पथ निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। श्री मलिक ने संबंधित को गुणवत्ता और समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा कि दिए गए तय सीमा में कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित हो।इस दौरान उन्होंने यहां अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली । उन्होंने कहा की निर्माणधीन विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करें। इस दौरान सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी ओंकारेश्वर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।