A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउमरियाकटनीमध्यप्रदेश

वन क्षेत्र में अपने शिशु के साथ अनारकली

खबर उमरिया जिला मानपुर से

👉 *अनारकली की रोमांचित किस्सा*

अनारकली परिवार में जन्मे नए मेहमान की कहानी बहुत रोमांचित है।बताया जाता है कि वर्ष 2022 में एक जंगली हाथी कुछ दिनों के लिए अनारकली को मैटिंग पीरियड के दौरान जंगल के दूसरे अन्यत्र क्षेत्र लेकर चला गया था,अनारकली के गायब होते ही पार्क अमला कई दिनों तक जंगल की खाक छांनता रहा,बाद में चार से पांच दिनों के बाद अनारकली उन्हें मिली थी,ये सब ताला परिक्षेत्र के जंगल मे हुआ था,सम्भावना जताई जा रही है कि अनारकली के परिवार का नये मेहमान का पिता वही जंगली हाथी है, जिसका नाम बाद में मीडिया संस्थानों ने सलीम दिया था।विदित हो कि फीमेल हाथी करीब 24 माह बाद बच्चे को जन्म देती है,ये घटना भी करीब दो साल पहले की है,जब एक जंगली हाथी के साथ अनारकली हथिनी तीन से चार दिन लापता रही है।आपको बता दे अनारकली से दो मादा हथिनी गायत्री एवम लक्ष्मी जीवित अवस्था मे है।अब ये तीसरा नर हाथी पार्क की शोभा बढ़ाएगा।अनारकली के प्रसव के बाद मेडिकल टीम अनारकली एवम नर शिशु हाथी को परस्पर निगरानी में रखे है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से खास रिपोर्ट संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!