डीग जिले के कस्वा कामां में तीर्थराज विमल कुंड के समीप एक नंदी सांड घायल अवस्था मे मिला जिसे गौरक्षक टीम ने कामां स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन चौधरी को दूरभाष से बुलाया गया और सही से उपचार किया गया ! डॉ पवन चौधरी ने बताया पहले से ही किसी ने उपचार देने की कोशिश की थी परन्तु सही उपचार नही मिलने से ब्लड का निकलना नही रुक रहा था जो अब सही उपचार देकर ठीक किया गया है ! सांड को दूसरी जगह एंबुलेंस से शिफ्ट कर दिया गया है और यह पता लगा है की कम प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय जो की अनाज मंडी में पिछले 20-25 वर्षों से चल रहा है उसमें केवल कंपाउंड ही बैठते हैं कामां में दो डॉक्टर हैं एक डॉक्टर पवन चौधरी जो सबलाना दूसरे डॉक्टर नीरज गुप्ता जुररहा बैठते हैं ! डॉक्टर नीरज गुप्ता ही यहां के नोडल अधिकारी बने है सभी का मानना है कहना है उचित उपचार पशु को दिलाने के लिए गरीब पशुपालक नहीं जानता कौन सा डॉक्टर है कौन सा कंपाउंड है विमल कुंड पर उपस्थित Xbox लोगों का कहना था कि डॉ एक-दो दिन के लिए कामां नोडल पर लगाना चाहिए