
एनटीपीसी का बालिका सशक्तिकरण अभियान का हुआ समापन
गाडरवारा। एनटीपीसी में चल रहे एक मासिक आवासीय कार्यशाला बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन हुआ। इस अभियान में 40 बालिकाओं ने भाग लिया।
समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन), प्रसंता कुमार जेना, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्रीमती प्रीति जयमल, अध्यक्षा, अवनि महिला मंडल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे। प्रत्येक वर्षानुसार, इस वर्ष भी आस-पास के 7 गावों और 9 विद्यालयों में पढ़ने वाली 40 बालिकाओं ने इसस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पूरे कार्यशाला के दौरान सिखाये गए चीजों का बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अलग अलग भाषा एवं संस्कृति को नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से बालिकाओं द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी गई। इस समापन समारोह में सभी बालिकाओं के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोबाल मंडल, परियोजना प्रमुख, गाडरवारा ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली सरकारी विद्यालय की लड़कियों के व्यक्तित्व का विकास के लिए बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत 2018 से की है।
अंत में उन्होंने बच्चों और उनके माता-पिता की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से ये कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) समरेन्द्र कुमार रॉय ने बताया, बालिका सशक्तिकरण अभियान को गांव के स्कूलों की युवा लड़कियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने के लिए रचन किया गया था। इसका उद्देश्य शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता और समग्र रूप से संवारने से संबंधित गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्रदान करके गांवों की छात्राओं को एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पदक, स्मृति चिन्ह और समूह फोटो प्रदान किया गया।