A2Z सभी खबर सभी जिले की

केदारनाथ धाम पर भागवत कथा में सुनाया रुक्मिणी विवाह के विवाह का प्रसंग नन्द उत्सव

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

केदारनाथ धाम पर भागवत कथा में सुनाया रुक्मिणी विवाह के विवाह का प्रसंग नन्द उत्सव

दडीग जिले के कस्वा कामां के गॉव विलोंद स्थित केदारनाथ की पावन स्थली झिरी बिलोंद के प्रांगण मे जगन्नाथ मंदिर भागवत कमेटी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आज कथा के छठवें दिवस की कथा मैथिलीशरण चतुर्वेदी द्वारा परीक्षित के रूप में भागवत एवं व्यास पूजा के साथ प्रारम्भ हुई। व्यास रामजीलाल शास्त्री द्वारा गोपी रास जमदग्नि मुनि की कथा राजा कंस वध की लीला का प्रसंग व रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। मुख्य यजमान मैथिलीशरण चतुर्वेदी द्वारा कन्यादान की परम्परा का निर्वाहन किया। आज कथा में परमपूज्य सन्त श्री रमेश बाबा महाराज ने कहा की भगवन नाम स्मरण से मनुष्य जीवन के समस्त संकट समाप्त हो जाते हैं। कथा पांडाल राधा रानी के जयकारों के साथ गुंजायमान हो गया।
भागवत कमेटी के व्यवस्थापक हरी कुम्हेरिया ने बताया कि कल कथा का अन्तिम दिवस होगा।
कथा में कामां से राजेंद्र लोहिया, धर्मपाल, अविनाश, महेन्द्र अरोड़ा, खेमराज खंडेलवाल, डॉ संजय शर्मा, कैलाश गुप्ता, हरप्रसाद नाटाणी, सुनील तमोलिया व सैंकड़ों की संख्या में जुरहरा तथा नजदीक के गांवों से श्रद्धालु प्रतिदिन कथा रस पान करने के लिए पधार रहे हैं।

Related Articles
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!