
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश अध्यक्ष के.के. मिश्रा के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवैध प्लाटिंग, खनन नीति 2017 का पालन न किए जाने और किसानों की जमीन पर हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की गई। यूनियन ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की भूमि पर बिना आम सहमति खनन पट्टे दिए गए हैं तथा डीजीएमएस के आदेशों की अवहेलना करते हुए बड़े ब्लास्ट किए जा रहे हैं। साथ ही अभयपुर गांव में राम शिया राम विशाल की भूमि की गलत नीलामी, एमजी रियल कॉन कंपनी द्वारा अवैध प्लाटिंग तथा बारा तहसील में मृतक व्यक्ति के नाम से किए गए एग्रीमेंट जैसे मामलों को भी गंभीर समस्या बताया गया। किसानों ने सड़क, बिजली, पानी और खाद जैसी मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतों को भी जिलाधिकारी के सामने रखा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के.के. मिश्रा के साथ जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय, युवा उपाध्यक्ष रूपेंद्र यादव, किसान नेता दिनेश पटेल, चंद्रमणि सिंह, राम सहाय, रविन्द्र त्रिपाठी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।