
आचार संहिता उल्लंघन पर दर्ज कराएं रिपोर्ट
हाथरस
जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एफएसटी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की । आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए ।
डीएम ने जिले की सीमा पर असामाजिक तत्वों की घुसपैठ , शराब की तस्करी , नकद राशि की आवाजाही , बिना विधि मान्य वाउचर एवं बिना जीएसटी भुगतान के सामग्रियों के आवागमन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बड़े एवं संदिग्ध लेन – देन पर ध्यान रखने एवं व्यय टीम को सूचना देने के निर्देश दिए । उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ . बसंत अग्रवाल ने कहा कि उड़न दस्ता के वाहनों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी । शिकायत के लिए
1950 , 05722-227083 पर संपर्क कर सकते हैं । संवाद