
डुमरियागंज। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार की शाम तक पुलिस ने डुमरियागंज थाना क्षेत्र में 25 लोगों को धारा 107, 116 के तहत शांति भंग की आशंका में निरुद्ध करते हुए उन्हें पाबंद किया है। थाना क्षेत्र में नौ लोगों के असलहे जमा कराए गए।
इस संबंध में डुमरियागंज के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेजी से चल रही है। अब तक 100 लोगों को शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है, तथा 296 असलहे जमा करा लिए गए हैं। एक शातिर अपराधी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।