
आगरा में फैक्ट्री मजदूरों की मांगो व समस्याओं के समाधान को मजदूरों का मंडलायुक्त कार्यालय पर वेमियादी धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है, पूरे दिन में जिला प्रशासन के अधिकारी धरनारत मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं निकाल सकें, पुलिस प्रशासन ने रात्रि 9बजे मजदुरो को शहीद स्मारक संजय प्लेस पर पहुंचा दिया गया, धरना प्रर्दशन कर रहे मजदूरों से सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, सहायक उप श्रमायुक्त राम आशीष फंड कमिश्नर कुमार अभिषेक सहित अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को फैक्ट्री मालिकों पर कार्यवाही व समस्याओं का समाधान आव्श्रासन दिया लेकिन मजदूर तत्काल कार्यवाही व समाधान पर अडे रहे और मजदूरों का धरना छठवें दिन जारी, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि बैनारा बैरिग एंड पिस्टन लिमिटेड यूनिट प्रथम सिकंदर बैनारा बैरिग एंड पिस्टन लिमिटेड यूनिट दितीय अरतोनी व मैसर्स जगदीश मेटल वक्स नुनिहाई आदि।