
*🔥बड़ी खबर🔥*
*डिलौरा सब्जी मंडी पर चलेगा अतिक्रमण विभाग का बुल्डोजर*
*अपना सतना : वर्षों से यहां डिलौरा में अवैध रूप से संचालित सब्जी मंडी कारोबारियों को नगर निगम ने शुक्रवार को धारा 307 के तहत नोटिस जारी कर जबाब का अंतिम अवसर दिया है। 24 घंटे में संतोषजनक जबाब नहीं आने पर निगम अतिक्रमण हटाने के नोटिस की चस्पा कार्यवाही करेगा। इसके बाद भी अगर कारोबारी अपना अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाते, तो अतिक्रमण विभाग का बुल्डोजर किसी भी दिन डिलौरा सब्जी मंडी पर कहर बरसाता नजर आएगा। दरअसल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद निगम ने मंडी के संबंधित कारोबारियों को प्रशमन के लिए आवश्यक शर्तों के साथ ऑनलाइन आवेदन देने के नोटिस दिए थे। इसमें ऑनलाइन आवेदन के साथ टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के अभिलेख, बिल्डिंग परमिशन और मंडी बोर्ड की अनुज्ञा चाही गई थी। इस पर 89 मंडी कारोबारियों ने अपने आवेदन ऑनलाइन भी प्रस्तुत किए, लेकिन वांछित अभिलेख प्रस्तुत नहीं होने पर उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए।*