
*भाषण दे रहे थे शिवराज,टीआई ठाकुर बोले – बहुत हुआ प्रचार, अब बंद करो साउंड*
*सुरेन्द्र पटवा ने कहा – ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखेगा*
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी दलों का पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है। वे सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं को मनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में विदिशा लोकसभा सीट के भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप में जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रात में सभा को संबोधित कर रहे थे तब वहां के थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर आए और बोले – अब प्रचार बहुत हुआ, उसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है, साउंड सिस्टम बंद किया जाए इस पर पूर्व सीएम चौहान तो नाराज हुए ही, वहीं विधायक सुरेन्द्र पटवा इतने भड़क गए कि उन्होंने भरी सभा में टीआई ठाकुर को धमकी दे डाली कि ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखेगा इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर अब कांग्रेस भी हल्ला बोल रही है!