A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

वन विभाग की छापामारी में पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक हिरासत में

पत्थर लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से: वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार को छापामारी कर मकरी के राजदहवा नदी के समीप से पत्थर लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया। उक्त ट्रैक्टर मकरी निवासी लालबिहारी राम का बताया जा रहा है। वन विभाग ने जब्त किए गए ट्रैक्टर और मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छापामारी दल में वनरक्षी राहुल सिंह और अन्य वनकर्मी शामिल थे।

बताते चलें कि इन दिनों सरकारी कूप निर्माण और अबूवा आवास के साथ-साथ कई सड़क और पुल-पुलिया का कार्य जोरों पर है, जिसमें क्षेत्र के मकरी, झगड़ा खांड, बंशानी, कैलान, पंडरिया अरसली दक्षिणी के वन क्षेत्र से पत्थर माफिया वन विभाग को चुनौती देते हुए अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर इन सरकारी योजनाओं में तीन से चार हजार रुपये में बेच रहे हैं।

 

चूंकि आने वाली बरसात के पूर्व इन योजनाओं को पूरा करना है, इस कारण यह गतिविधियां बढ़ गई हैं

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!