
बड़ी खबर
आकाशीय बिजली की चपेट में आधे दर्जन से अधिक घायल*
*चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम घोघरी के बड़ौदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आधे दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है।इनमे दो से तीन गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है,बाकी अन्य पीड़ित मरीजो को 108 की मदद से लाने का प्रयास किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो स्थानीय रामकिंकर पिता रामगोपाल झरिया गांव से सटे अपने खेत पर मजदूरों की मदद से कुंवे की मरम्मत करा रहे थे,इसी दौरान मूसलाधार बारिश और तूफान के बीच आकाशीय बिजली गिरी,जिसमे रामकिंकर झरिया सहित रामकिंकर/रामगोपाल,बबलू बैगा/ चमरू,दिनेश सिंह/पीताम्बर,भूरा अगरिया/विषई,अर्जुन सिंह/भूरा,नन्नी सिंह/भूरा,सुमित सिंह/धंतर,अजमेर/शंभू,लालता सिंह पति राजाराम सिह घायल हुए है।*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ खास रिपोर्ट संपादक दशरथ प्रसाद गौतम