
20 फरवरी को होगा जागरूकता शिविर का आयोजन
संवाददाता : कोजराज परिहार/ जैसलमेर।
जैसलमेर,17 फरवरी।महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की खेल प्रतिभाओं/युवाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करनें, खिलाडियों के भविष्य की आवश्यकताओं का आंकलन करने, सरकार के मिशन ओलम्पिक 2028 के तहत राज्य से 50 खिलाड़ियों का चयन, सरकार द्वारा खेलों को बढावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासो की जानकारी, डिजिटली उपलब्ध खेलो से सम्बधित एप्स की जानकारी प्रदान कर जागरूक करनें, डिजिटल हैंड होल्डिंग की जानकारी प्रदान करनें, खिलाड़ियों को साईबर क्राइम के प्रति सजग एवं जागरूक करने, मेडिकल/फिजियो सलाह उपलब्ध करवानें के लिए 20 फरवरी को अपरान्ह 03:00 से सायं 06:00 बजे तक इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित जागरूकता शिविर में खिलाड़ियों को खेलो से संबंधित मोबाईल एप्लीकेशन के उपयोग, साईबर क्राइम, फिजियो थैरेपी आदि से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषय की जानकारी प्रदान की जायेगी।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जिला खेल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारी प्रदान कर निर्देशित किया है कि वे जागरूकता शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विषय से संबंधित प्रभावी जानकारी प्रदान कराये जाने के साथ-साथ जागरूक किया जाना सुनिश्चित करें।