A2Z सभी खबर सभी जिले की

डॉक्टरों की घोर लापरवाही से सिंगवाडा निवासी राकेश बैरवा की मौत

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर दौसा जिले अस्पताल से सिंगवाडा निवासी 26 वर्षीय राकेश बैरवा OPD में दिखाने गए की दौसा सरकारी हॉस्पिटल में डॉ की लापरवाही से गलत ट्रीटमेन्ट देने से 15 मिनट में ही मौत हो गई बीती रात राकेश बैरवा को  पेट में दर्द हो रहा था आज सुबह मॉर्निंग में वो अपने पिताजी को साथ लेकर दौसा सरकारी अस्पताल पहुंचे इमरजेंसी में उसको दिखाया डॉक्टर न उसे भरती कर लिया और उसे ट्रीटमेंट चालू कर दिया जब उसके आराम नहीं मिला तो वह बार-बार डॉक्टर के पास आते थे और डॉक्टर से बोले की बच्चे के आराम नहीं है डॉक्टर ने जवाब दिया हमने तो इलाज कर दिया जब डॉक्टर गुस्से मे आकर ट्रीटमेंट मैं लापरवाही बरतने से राकेश की मौत हो गई वही समाज के सारे लोग इकट्ठे हो गए स्थानीय विधायक दीनदयाल बैरवा रामनिवास बंसीवाल सरपंच भूडला वह अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!