व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मिष्ठान वितरित किया

*व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मिष्ठान वितरित किया*
जौभारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष चार बार के पूर्व सांसद पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी के 86वें जन्म जयंती पर एक श्रद्धाजली कार्यक्रम सोतहत्ती बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया, अध्यक्षता करते हुए जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी के व्यक्तित्व और नेतृत्व पर विस्तृत रूप बताते हुए कहा कि पंडित जी अपने कार्यकाल के दौरान जौनपुर को सदा सम्मान देते थे और पिछले 50 वर्षों में व्यापारी हित की प्रत्येक लड़ाई में आपका महत्वपूर्ण योगदान था, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने पंडित जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश के करोड़ों व्यापारियों के दिलों में राज करने वाले पंडित जी हमेशा हम लोगों के बीच मौजूद हैं, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने कहां की श्याम बिहारी मिश्रा जी छोटा हो या बाद सभी का सम्मान करते थे और व्यापारियों के सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार रहते थे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने कहा कि पंडित जी ने जो छोटा सा पौधा 50 वर्ष पहले लगाया था वह आज बटवृक्ष हो गया है, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पंडित जी का जौनपुर से विशेष लगाव रहता था 1983 से मुझे पता है पंडित जी के नेतृत्व की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा, जिला संरक्षक राजदेव यादव एवम् जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी ने संयुक्त रूप से पंडित जी के व्यक्तित्व की सराहना किया जन्म जयंती कार्यक्रम में सभी ने पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प चढ़ाए तथा गल्ला मंडी के सभी व्यापारियों में मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, मुन्नालाल अग्रहरि,अनिल कुमार वर्मा,यशवंत साहू,नीरज शाह,संतोष साहू आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने किया सभी व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया