
एलपीजी घरेलु गैस सिलेंडर उपभोक्ता अब घर बैठे अपने रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग मोबाईल से व्हाटसएप के जरिये कर सकते है। एचपी, इंडेन, भारतगैस ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाटसएप से गैस बुकिंग सुविधा आरंभ की है। अब आप व्हाटसएप नंबरसे “हाय” भेजकर यह प्रक्रिया अपना सकते है। एकबार नंबर कनेक्ट हो जाने पर ग्राहको को अपनी ग्राहक आईडी एवं डिलीवरी का पूरा पता और संबंधित सभी जानकारी सही सही देनी होगी। आर्डर हो जाने के बाद गैस सिलेंडर आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है। आर्डर देने और अपनी एलपीजी आवश्यकताओ के प्रबंधन के लिए अधिक कुशलतापूर्वक अपना सकते है। इसके लिए बस व्हाटसएप नंबर से “हाय” लिखकर कंपनी के नंबर पर भेजना होता है। फोन कनेक्ट हो जाने पर सभी जानकारी देकर आसानी से आर्डर बुक कर सकते है।
===================== एचपी गैस-: 9222201122,भारतगैस-:1800224344, इंडेन गैस-: 7588888824 । अपने व्हाटसएप नंबर से अपने संबंधित गैस कंपनी के नंबर पर “हाय” लिखकर भेजे काॅल आने पर अपना सभी आवश्यक विवरण तथा डिलीवरी पता बताएं, आर्डर पूर्ण हो जाने पर गैस कंपनी ऐजेंसी द्वारा सिलेंडर आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है।