


रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
श्रीगोविन्द देवजी वृंदा देवी में हुए फूल बंगला दर्शन
कामां डीग जिले के कामां कस्वे के प्राचीन मंदिर श्री गोविंददेवजी में हरियाली तीज के अवसर पर फूल बंगला की मनोरम झांकी सजाई गई ! मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंदिर का वर्णन काफी प्राचीन काल से ही है तो मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी हो जाती है! महिलायें अपने गोविंददेवजी के हिंडोला दर्शन कर आनंदमयी हो गयी ! दोपहर 4:30 बजे से ही देर शाम 7 बजे तक मनोहर दर्शन व हिंडोले के दर्शन हुए !