
अंबेडकरनगर
गर्भवतियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल तक की दौड़ लगाने व अपना नंबर आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिले के 12 निजी अस्पतालों में निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलेगा।
इसके लिए चयनित अस्पतालों को सीएमओ कार्यालय से अनुबंधित भी कर लिया गया।
जिले में किसी भी सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा न होने से गर्भवती को इस जांच के लिए या तो जिला अस्पताल तक की लंबी दौड़ लगानी पड़ती है या फिर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अधिक राशि देकर जांच करानी पड़ती थी। इससे उन्हें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए बीते दिनों ही स्वास्थ्य निदेशालय ने निजी अस्पतालों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अनुबंधित किए जाने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिले के 12 निजी अस्पतालों को अनुबंधित किया गया है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार वरदान हॉस्पिटल बसखारी, प्रकाश डॉयग्नोसिस सेंटर भीटी, साकेत मेडिकल सेंटर अकबरपुर, अन्नू नर्सिंगहोम अकबरपुर, दयाराम वर्मा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर अकबरपुर, मेहदी हॉस्टिल अकबरपुर, राज हॉस्पिटल अकबरपुर, मिलेट हॉस्पिटल अकबरपुर, संजय केयर सेंटर अकबरपुर, टांडा पॉली क्लीनिक डायग्नोसिस सेंटर टांडा, वंदना हेल्थ एंड डायग्नोसिस सेंटर टांडा, अबीहा डायग्नोसिस सेंटर जलालपुर शामिल हैं।
उधर अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने बताया कि संबंधित अस्पतालों व सेंटर पर गर्भवती निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। यह सुविधा मिलने लगी है। इस संबंध में अनुबंधित किए गए अस्पतालों व सेंटर संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।