
*हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*
*भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने*
शाहगंज, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड एवं भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रभु राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। महादेव मंदिर तिराहा पर स्थित मंदिर पर लोगों ने संध्या के समय सुंदरकांड का संगीतमय प्रस्तुति की, इसी तरह श्रीराम पुर रोड स्थित मंदिर पर बडी़ संख्या में लोगों ने भजन कीर्तन किया। सेंट रोड, सुरिश तथा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर स्थित मंदिरों में पूजा पाठ एवं प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर मंदिरों को बहुत ही आकर्षण ढंग से सजाया सवारा गया था। महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान जी भगवान् शंकर जी के ही अवतार माने जाते हैं ऐसी मान्यता है कि भगवान् राम और हनुमान जी का मिलन तो बचपन में ही हो गया था ,जब दोनों लोग वाल्यास्था में थे,भगवान् राम अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को अपने छोटे भाई भरत जी की ही तरह प्यार करते थे। इस बात का उल्लेख हमें हनुमान चालीसा में मिलता है *तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई* भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि “टप्पू” ने कहा कि जिस तरह से भगवान् श्रीराम हमारी संस्कृति के पहचान है उसी प्रकार हनुमान जी अपनी सेवा भक्ति के लिए हमारी सनातन संस्कृति के पहचान है। यह हम सब लोगों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि इतनी तपस्या के बाद अयोध्या में भगवान् श्रीराम का भव्य मन्दिर बन कर तैयार हो गया है और आज हम सब श्रीराम के अद्वितीय भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मना रहे हैं।