
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र साहनी के अध्यक्षता में 12 वा दिन वैशाली लोकसभा के भगवानपुर,खिरतपुर, भगवानपुर, रहुआ, सहथा,सिरसा,साहेबगंज, काटी, बरूराज बरूराज, मीनापुर, इत्यादि लोकसभा में रथ को घुमाया गया और देश बचाओ यात्रा का संवाद लोगों तक पहुंचाया गया। इस मौके पर श्री साहनी ने कहा कि देश को अगर बचाना है तो केंद्र के एनडीए सरकार को उखार फेंकना पड़ेगा । और राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के चुनाव चिन्ह फूलगोभी छाप पर बटन दबाकर जितना पड़ेगा। इस मौके पर सचिन साहनी, राम आ वीशीष साहनी, अर्जुन यादव, बृजमोहन यादव, श्रवण पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे।