
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ डीएम सभागार में डीएम व एस पी के मौजुदगी में शान्ती समीती की बैठक की गयी ईद व राम नौमी के पर्व को लेकर की गई बैठक जहां अधीकारीयों ने बताया कि ईद पर्व पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्य पालक अभीयंता विद्युत विभाग प्रमंडल अभीयंता भभुआ को निर्देश दिया गया है जहां phed विभाग को निर्देशित किया गया की सभी प्रखंडों के पेय जल आपूर्ति तथा जल मिनारों स्वक्षता एवं परीचालन व्यवस्था अपने असतर से करा सकेंगे और यह भी निर्देश दिया गया की एक दुसरे से भाई चारे के साथ ईद मनाने का संदेश दिया गया और असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी