A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल
ब्रेकिंग न्यूज़..स्कूटी दुर्घटना में दो लोग हुए घायल
भवनाथपुर टाउनशिप से.. मुख्य पथ के देवी धाम के पास तीखे मोड़ पर एक स्कूटी और गाय बीच हुए टकराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर टाउनशिप से.. मुख्य पथ के देवी धाम के पास तीखे मोड़ पर एक स्कूटी और गाय बीच हुए टकराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जिन्हे सिंदुरिया निवासी सुबोध पाठक के द्वारा अपने निजी बाईक से भवनाथपुर सी एच सी में ईलाज के लिए भर्ती कार्य गया है ।घायलों में अरसली उतरी निवासी संजय चौरसिया पुत्र अमन चौरसिया और संजय चौरसिया के यूपी निवासी रिश्तेदार शाला का पुत्र पुस्कर चौरसिया का नाम सामिल है ।
घटना के बारे में बताया जाता है की उक्त दोनों युवक साम को अरसली अपने गांव से स्कूटी पर सवार होकर भवनाथपुर आ रहे थे की देवी धाम के पास अचानक सड़क पर एक गाय आ गई जिसे बचाने में अनियंत्रित होकर स्कूटी सड़क से खेत में जा घुसा और दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।