
.जिला कलक्टर ने किया जन स्वास्थ्य
अभियांत्रिकी विभाग का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरूवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल वितरण एवं पेयजल गुणवत्ता संबंधी व्यवस्थाएं देखी एवं विभाग के अधिकारियों को निर्बाध जलापूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही पानी की जांच भी करवाई।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचने के बाद जिला कलक्टर ने विभाग के नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों का निरीक्षण किया एवं विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। सभी विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करें एवं पेयजल समस्या का प्रतिदिन निराकरण करें। विभाग की ओर से तैयार की जाने वाली योजनाओं का प्रारूप तैयार करने संबंधी जानकारी भी विभाग के वरिष्ठ प्रारूपकार से ली।
जिला कलक्टर ने पेयजल भंडारण के लिए बनी डिग्गियों तथा क्लोरीनेशन प्लांट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी में क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जानी चाहिए। विभाग की जल विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी का नमूना मौके पर ही जांच करवाया।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहकर ग्रीष्मकल के दौरान पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पेयजल आपूर्ति के लिए आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंताओं से योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विभाग के अधीक्षण अभियंता आशीष गुप्ता ने विभाग की गतिविधियों तथा योजनाओं के लक्ष्य व प्राप्ति के बारे में अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता शहर मोहनलाल अरोडा, अधिशासी अभियंता श्रीगंगानगर खंड सतीश कुमार अरोडा, अधिशासी अभियंता मोनेटरिंग हरपाल सिंह नेहरा, अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक प्रथम पुरूषोतम लाल, सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक बिशनदास दायमा, कनिष्ठ रसायनिज्ञ श्रीमती प्रभा बंसल भी मौजूद रहे। [प्रेस नोट]