व्यापारशिक्षा

छपरा में रोजगार की बहार, दो दिवसीय नियोजन कैम्प में 50 पदों पर होगी भर्ती

दो दिवसीय नियोजन कैम्प में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

छपरा। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में 28 जुलाई और 29 जुलाई 2025 को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो प्रतिष्ठित संस्थाएं विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करेंगी।

अलग-अलग स्थानों पर होगा आयोजन

  • पहला दिन (28 जुलाई 2025):
    स्थान: गवर्नमेंट आईटीआई, मढ़ौरा
    समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

  • दूसरा दिन (29 जुलाई 2025):
    स्थान: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (कजारिया टाइल्स के सामने, बाजार समिति परिसर)
    समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

भर्ती विवरण

Related Articles

 28 जुलाई 2025 — एम/एस रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

पद: असिस्टेंट स्प्लाइसर (टेलिकम्युनिकेशन एवं ऑप्टिकल फाइबर ऑपरेटर)

रिक्तियाँ: 30 पद

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास अथवा आईटीआई

आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष

वेतन: ₹21,000 प्रतिमाह

कार्यस्थल: बिहार, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, चेन्नई एवं आंध्र प्रदेश

 29 जुलाई 2025 — एलआईसी ऑफ इंडिया, छपरा

पद 1: बीमा सखी

रिक्तियाँ: 10 (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)

योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास

वेतन: ₹7,000 प्रतिमाह + अतिरिक्त कमीशन

कार्यस्थल: सारण जिला

पद 2: इंश्योरेंस एडवाइज़र

रिक्तियाँ: 10

योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास

वेतन: पूरी तरह कमीशन आधारित

आयु सीमा (दोनों पदों के लिए): 18 से 70 वर्ष

निबंधन की प्रक्रिया

नियोजन कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल – www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीकरण नहीं कराया है, वे स्वयं ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं या नियोजनालय से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कैम्प स्थल पर ऑन-स्पॉट निबंधन की भी सुविधा रहेगी, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकें।

पूरी तरह निःशुल्क

यह नियोजन कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। न तो भागीदारी के लिए और न ही चयन प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क लिया जाएगा। यह आयोजन युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक पहल है।

नियोजन अधिकारी छपरा ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। जो अभ्यर्थी रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे अपनी योग्यताओं के अनुसार रोजगार प्राप्त करें और आत्मनिर्भर बनें

Back to top button
error: Content is protected !!