प्री वोकेशनल सत्र के तहत छात्रों ने ट्रंक फैक्ट्री का भ्रमण

प्री वोकेशनल सत्र के तहत छात्रों ने ट्रंक फैक्ट्री का भ्रमण
सतनाली मंडी, 21 फरवरी (बिनोद कुमार): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरला के कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्री वोकेशनल सत्र के तहत बिनोद श्यामपुरिया एमबीजी ट्रंक फैक्ट्री का भ्रमण किया। बिनोद श्यामपुरिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को फैक्ट्री में किए जा रहे कार्यों की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि प्रवीन कुमार एससीपीओ सतनाली ने बच्चों को स्किल के बारे में बताया और अपना हुनर आजमाने के अलग-अलग तरीके बताए। इस दौरान वोकेशनल अध्यापक परमजीत रोहिल्ला ने कहा कि इस प्री वोकेशनल सत्र के दौरान बच्चों को अलग-अलग प्रकार की फैक्ट्री और एजेंसियों में ले जाया गया तथा अलग-अलग प्रकार के व्यापार के बारे में बच्चों को ज्ञान दिया गया। इस अवसर पर ग्राम सचिव सुमेर सिंह सहित स्कूल से अमित कुमार, सुनीता, पूनम, कुलदीप शास्त्री, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।