मतदाताओं को रिझाने हर संभव प्रयास कर रहे हैं प्रार्थी

प्रचार में नया तरीका अपना रहे हैं प्रत्याशी
मतदाताओं को रिझाने हर संभव प्रयास कर रहे हैं प्रार्थी
आगामी 20 में को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को कैसे अपने पक्ष में करने के लिए आकर्षित करें ,इसको लेकर दलीय उम्मीदवार की जान से प्रचार में लगे हैं और शहर से लेकर गांव तक नए-नए तरीके का उपयोग कर अपना प्रचार कर रहे हैं प्रचार के दौरान मां से बच्चे को अपने गोद में लेकर उसे दुलारने व कहीं नाच गीत में भी वोटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार टकधर त्रिपाठी हर वर्ग व समाज के लोगों से अलग-अलग मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं ।वहीं बीजद उम्मीदवार दीपाली दास ने भी कोलेबिरा ब्लॉक अंचल के दूरद राज गांव में पहुंचकर लोगों से मिल रही है। कांग्रेस की अमिता बिस्वाल भी गांव-गांव पहुंचकर लोगों से मिलकर उनसे पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रही है ।