*सुहाग रात पर बहु ने दिया नाव जात बच्चे को जन्म घर मै कोहराम* मैनपुरी। जनपद में मंगलवार को दुल्हन विदाई के बाद ससुराल पहुंची। घर पर खुशी का माहौल थाबधाई गीत गाए जा रहे थे। लोग प्रसन्न थेगांव के लोग भी नवदंपति को बधाई देने के लिए घर आ रहे थेउसी दिन उनकी सुहापुरात के। इससे पहले दद ने शाम लगाघरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचेयहां जो घटना घटी उसे देखकर घरवालों के होश उड़ गएउन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मामला कुसमरा चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। यहां बीते मंगलवार को एक घर में नई नवेली बहू विदा होकर आई थी। घर में खुशियों का माहौल थादेर शांय नई नवेली दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पता चला कि यह असहनीय दर्द प्रसव पीड़ा का है। दूल्हा ने कहा बच्चा मेरा नहीं बहू द्वारा प्रसब के दौरान बच्चे के जन्म के बाद पति और ससुरालीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया *दूल्हे ने कहा कि यह बच्चा उसका नहीं है* *घरवालों ने बहू को साथ रखने से मना कर दियाइसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गईहंगामा देख और भी तमाशबीन लोग जुट गए* सुबह तक खबर लोगों में फैल गई। दूल्हा के बड़े भाई की साली है दुल्हन जानकारी होने पर बुधवार को *महिला समाजसेवी आराधना गुप्ता अस्पताल पहुंची। उन्होंने दूल्हे और परिजन को समझाकर मामला शांत कियासाथ ही बहू को साथ रखने के लिए तैयार किया*। बातचीत में पता चला कि बहू कोई अंजान लड़की नहीं बल्कि परिवार की बड़ी बहू की छोटी बहन है। यानी दूल्हे के बड़े *जिला सम्वाददाता प्रवीन कुमार मैनपुरी*