
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां, डीग जिले के कस्वा कामां में बीती रात लगातार बारिश के कारण एक रिहायशी मकान की छत गिर पड़ी !
मामला कस्वे के कुट्टी मोहल्ला निवासी श्याम पंजाबी के मकान का है जहाँ बरसात के चलते छत गिर गयी! छत गिरने से घर मे रखे हजारों रुपये के सामान का नुकसान हो गया ! गनीमत ये रही कि उस समय परिवार का कोई सदस्य वहाँ छत के नीचे नही था !