गोल पुलिया पाईप लाईन शिफ्टिंग को रेल प्रशासन की मंजूरी पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ के मार्गदर्शन में अजय दुबे को मिली सफलता

संजय पारधी बल्लारपूर
मुनगंटीवार पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में एवं निर्देश पर भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मेंबर ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई अजय दुबे को बल्लारशाह रेलवे गोल से पाईप लाईन को शिफ्ट करने में सफलता मिली है.DRM मध्य रेलवे नागपुर के निर्देश पर सहा. मध्य रेलवे बल्लारशाह ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.MJP ने मार्च महीने में ही पत्र लिख मंजूरी मांगी थी.पालक मंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने दुबे को इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिए थे.
विदित हो कि अजय दुबे ने 22 मई को डीआरएम श्री मनीष अग्रवाल से मुलाकात कर पाईप लाईन शिफ्ट करने के प्रस्ताव को अविलंब मंजूरी देने का आग्रह किया था.
MJP के उप विभागीय अभियंता श्री सतीश गोरलवार ने बताया कि बहुत जल्द ही पाइप लाइन शिफ्ट कर ली जायेगी.पाईप लाइन शिफ्ट होते ही गोल पुलिया से आवागमन करने में काफी हद तक राहत मिलेगी.