A2Z सभी खबर सभी जिले कीनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन।

सहमति पर धरना समाप्त।

http://फसल बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का नोहर उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन। ( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने उपखण्ड कर्यालय नोहर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। फसल बीमा क्लेम जारी करने, बिजली कटौती, पानी की किल्लत झेल रहे गावो व शहर लोगो को को निजात दिलाने, कानून व्यवस्था सही करने, शहरों और गांवों में हो रही चोरिया व लूटपाट पर रोक लगाने सहित मुख्य मांगो को लेकर किसान अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में इक्केठे हुए और वहा से रैली के रूप में उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे उपखंड कार्यालय के आगे टेंट लगाकर किसानों ने धरना लगाया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी ने कहा कि फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानों ने 70 दिन तक उपखंड कार्यालय के आगे सर्दी और गर्मी के अंदर भी आंदोलन जारी रखा था, इसके बाद जिला कलेक्टर के साथ हुए समझौते के अनुसार किसानों का क्लेम जल्द ही जारी करने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके तहत कुछ पंचायत का क्लेम जारी किये,फिर कंपनी और प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देकर किसानों का क्लेम रोक दिया,यह किसानों के साथ कुठाराघत है। मंगेज चौधरी ने कहा कि अब तक किसानों के खातों में क्लेम नहीं पहुंचा है, किसानों की फसल तबाह हो रही है और प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। मंगेज चौधरी ने कहा कि 2020 से लेकर आज तक किसानों को उनकी फसल जो तबाह हुई, उनका कलेम भीनहीं मिला, बीमा कंपनी को प्रीमियम सही समय पर देने के बाद भी पॉलिसीयों को रिजेक्ट किया जा रहा है, कंपनी अपनी गुंडागर्दी के तहत जब मन चाहे उसे पटवार मंडल पर आपत्ति लगाकर किसानों के क्लेम को रोकने की कोशिश करती रही है और किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, बिजली और पानी के लिए आजादी के इतने सालों के बाद में भी गांव और शहर के लोग तरस रहे हैं। मंगेज चौधरी ने कहा कि अगर हम अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए नहीं लड़े तो आने वाले वक्त में इन चीजों में भी कटौती करेंगे, इसलिए किसान अपने खेती किसानी के साथ-साथ अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लड़ रहा है । शहर में चोरी डकैती आम बात हो गई है गांव का किसान शहर के अंदर मोटरसाइकिल लेकर आने पर भयग्रसित रहता है कि क्या पता कब उसकी बाइक चोरी हो जाए। मंगेज चौधरी ने कहा कि चिट्टे जैसा नशा शहर में फैल रहा है, अगर इस नशे पर लगाम नहीं लगाई गई तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगताना पड़ेंगे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उपखंड कार्यालय के आगे बेरीगेट्स लगाएं। प्रशासन की तरफ से वार्ता के में उपखंड अधिकारी, फसल बीमा कंपनी जिला कोऑर्डिनेटर, कृषि विभाग के अधिकारी, बैंकिंग और बिजली ,और जलदाय विभाग, के अधिकारी पहुंचे। किसानों की तरफ से अखिल भारतीय किसान सभा की जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी, पांडूसर सरपंच सुरेश स्वामी, कामरेड रिद्धकरण कस्वा, जीतराम बाजिया, पवन देहडू, बरवाली सरपंच राजाराम पूनिया, जबरासर सरपंच सुरेश सोनी, प्रताप सिंवर, ओम लाखलान, रणवीर खींची, भालाराम स्वामी, आदि शामिल रहे। समझोता वार्ता में यह तय हुआ कि आगामी 2 महीने के अंदर आपत्ति वाले पटवार मंडलों में क्लेम डाल दिया जाएगा, पीएनबी बैंक पॉलिसी रिजेक्ट मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी का फैसला आने के बाद में क्लेम डाला जाएगा, 10 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि वाली रिजेक्ट पॉलिसीयों के लिए जांच करवाई जाएगी जिनकी खेत में बुवाई हुई है उनकी पॉलिसियों बहाल कर दी जाएगी, जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति की जांच करवाई जाएगी, बिजली और पानी की किल्लत दूर की जाएगी, जिसको लेकर किसानों ने सहमति दी और अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी ने धरने पर बैठे किसानों के बीच में समझौता वार्ता पढ़कर सुनाया जिसपर किसानों ने अपनी सहमति दी और आंदोलन समाप्त का आह्वान किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!