
अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां
रिपोर्ट सतेन्द्र कुमार राठौर
पलिया कलां में ड्रोन उड़ाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलिया कला खीरी:-पुलिस ने पलिया कला में ड्रोन उड़ाकर काले कारनामों को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक के पास से एक ड्रोन बरामद हुआ है, जबकि दूसरा अभी भी लापता है युवक रात में ड्रग्स के कारोबार को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था ड्रोन के माध्यम से बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे नगर वासियों में दहशत फैल गई थी युवक के पास से बरामद ड्रोन का उपयोग रात में तस्करी और घरों की रेकी करने के लिए किया जा रहा था पलिया सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में ड्रोन के खिलाफ सख्त आदेश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद यह ड्रोन किसके शह में रात में उड़ाया जा रहा था, इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। एवं यह घटना ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों व जिलों में ड्रोन का खौफ देखा जा रहा है।