
बस्ती – हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत संसारीपुर चौराहे पर हुआ भीषण हादसा। संत कबीर नगर से आ रहे तथा हरैया की तरफ जा रहे व्यक्ति को संसारीपुर चौराहे पर अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। लगी सिर में गंभीर चोट। हरैया की तरफ से आ रहे समाजसेवी मरवटिया तिवारी के रहने वाले उमेश कुमार तिवारी द्वारा किया बहुत सराहनीय कार्य घायल व्यक्ति को देखकर उन्होंने 112,108 नंबर डायल कर पुलिस तथा एंबुलेंस बुलाकर निकट स्वास्थ्य केंद्र हरैया में घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया।