
विजयीपुर गोपालगंज
आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज जिले का चुनावी पारा चरम सीमा पर है, इस चुनावी दंगल में जदयू प्रत्याशी एवं महागठबंधन प्रत्याशी आमने-सामने हैं, अपने नेता को छोड़ कार्यकर्ता ही गांव गांव गली मुहल्ले में चुनाव चिन्ह लेकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए, विजयीपुर में भोरे विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आपने समर्थकों के साथ प्रखंड के दर्जनों गांवों में चुनावी जनसंपर्क करते नजर आए, विजयीपुर के माड़र गांव पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए
एन डी ए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करते नजर आए उनके साथ जदयू के प्रखंड नितेंद्र राय, देवेंद्र मिश्र, मणि गुप्ता, पूर्व मुखिया मुखिया संजय साह, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय सिंह बबलू प्रसाद पिंटू मिश्रा बिरजेस गुप्ता राजेश भगत रविन्द्र राम जलील अंसारी जितेंद्र साहनी बिसुंदयाल साहनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे, वही इस चुनाव माहौल में महागठबंधन के भी कार्यकर्ता गांव-गांव दलित महादलित टोला बस्तियों में जाकर पुरुष महिला बुजुर्ग एवं नौजवान लोगों को जागरूक करते नजर आएं महागठबंधन के मेनिफेस्टो को लोगों बीच रख कर नितीश सरकार के 17 साल बनाम तेजस्वी यादव की 17महिना कार्य काल की उपलब्धि के साथ साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली केबिनेट में 30 लाख नौकरियां देने की बात करते नजर आए राजद के युवा नेता सुशील यादव, वसीम अंसारी, अमरेश यादव, डॉ गामा यादव, उमेश ठाकुर,सोनु खां, कपिल देव पासवान, कैप्टन राजनंदन यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) धर्मेंद्र मांझी, देवेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता गांव-गांव में जा अपने प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल को जिताने की अपील करते मिले,
अब देखना यह है कि इन दिनों प्रत्याशी का भविष्य 25 मई को इवीएम मैं कैद हो जायेगा गोपालगंज के जनता जनार्दन के द्वारा हलांकी गोपालगंज के चुनाव दंगल में किसी भी प्रत्याशी को लगातार दो बार संसद बनने का मौका नहीं मिला है!
लेकिन देखना यह है कि जदयू इस बार गोपालगंज संसदीय सीट पर अपनी कब्जा बरकरार रख पाती है कि नहीं यह तो 4 जून को ही पता चलेगा!