
लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी लालगंज के अंदर गुजरने वाली उन्नाव -अंदरलालगंज -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बाइपास रोड बन जाने से बदहाली की कहानी को जमीनी स्तर पर बयां कर रहा है। गहरे गहरे गड्ढों व धूल भरी सड़क से रोजाना सैकड़ों यातायात साधनों सरकारी बसों ट्रकों इत्यादि का आवागमन होता रहता है जो बड़ी से बड़ी दुर्घटना व हादसे को जन्म दिया करती है यहां तक राजनीतिक पार्टियों के ओहदे नेता भी इसी रोड से आंख मूंद कर निकल जाते हैं किंतु यह सड़क अभी भी लाचारी की भीख मांग रही है। सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीवन भी धूल उड़ने से दमा व श्वास सम्बन्धी बीमारियों को आमंत्रण देते हुए खाद्य सामग्रियों पर जमा हो जाने से नयी नयी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।