
लालगंज रायबरेली-रायबरेली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के 20 मई को होने वाले संसदीय चुनाव में रायबरेली जनता बेरोज़गारी मंहगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर वोटिंग करने के मूड में हैं ये बात लल्लनटाप चुनाव यात्रा 2024 के अंतर्गत चुनावी चर्चा में खुलकर आई। जनमत सर्वेक्षण में टीम लालगंज नगर पंचायत पहुंचकर आचार्य नगर मुहल्ले में लोगों से चुनावी चर्चा की जिसमें 80% लोगों ने बेरोज़गारी मंहगाई व भ्रष्टाचार को ही मुख्य मुद्दा बनाते हुए वोटिंग करने की बात कही।