
डम्पर ने कार को टक्कर मारी, युवक की मौत, दो घायल
उज्जैन। नरवर के पास डम्पर और कार के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हुई और उसके दो दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।
जुबेर पिता नवाब खां 38 वर्ष निवासी जहांगीराबाद भोपाल कपड़े का व्यापार करता है। वह अपने दोस्त परवेज और हैदर के साथ नाथद्वारा से कपड़े लेकर कार से भोपाल लौट रहा था।
सुबह नरवर के समीप डम्पर से कार की भिड़ंत हो गई। उसमें सवार तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जुबेर की मृत्यु हो गई जबकि उसके दोस्त परवेज व हैदर का उपचार जारी है। नरवर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।