
हमीरपुर पहुंचे काशी सुमेरू पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य का बड़ा बयान
शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती का बड़ा बयान राजनीति हो धर्म से नियंत्रित
अयोध्या में हुई सपा की जीत पर बोले शंकराचार्य राम आस्था का विषय है, आदिकाल में भी हुए युद्ध में कभी देवता जीते तो कभी असुर
विश्व मे केवल सनातन ही धर्म है, बाकी सब मजहब, पंथ व विचारधारा है
राम मंदिर में मूर्ति स्थापना पर हुए विवाद को लेकर बोले कि सब समय पर हुआ है, और विधि विधान से हुआ है, साढ़े चार सौ साल बाद राम को अपना स्थान मिला है, उससे पहले जब राम टेंट में थे तब नहीं इन धर्मगुरुओं को शास्त्र नहीं आए याद
राठ तहसील क्षेत्र के चिल्ली गांव में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में शिरकत करने पहुंचे जगदगुरू शंकराचार्य