
मतगणना की फाइनल रिहर्सल सोमवार को
—
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्यो की फायनल रिहर्सल का आयोजन सोमवार तीन जून की सांय 4 बजे मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा ततंसंबंध में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में फुल ड्रेस रिहर्सल की जायेगी। इस से पहले समस्त एआरओ को अपने आवश्यक संसाधन एवं तैयारी सुनिश्चित कर लेने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
ताकि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो पाए। फाइनल रिहर्सल के दौरान समस्त एआरो अपनी अपनी संपूर्ण टीम के साथ मौजूद रहेंगे।