
*◼️जिला स्तरीय सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक 24 मई को*
भिण्ड। गर्भधारण एवं प्रसवपूर्ण निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 24 मई 2024 को दोपहर 2 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जाएगा। समिति सदस्यों अपेक्षा है कि समयपूर्व उपस्थिति प्रदान करें। बैठक एजेण्डा बिन्दु में में डॉ उषा मिश्रा संचालक एवं चिकित्सक पूर्णा मल्टी स्पेशिलिटिी सोनोग्राफी सेंटर लश्कर रोड भिण्ड पर चर्चा की जाएगी।