
हनुमान मंदिर पर जेठ माह के चौथे मंगलवार पर हुआ भंडारे का आयोजन
कोतवाली के समीप हनुमान मंदिर भंडारे पर हजारों भक्तों ने छका प्रसाद
जेठ माह के सभी मंगलवार पर मंदिर पर बांटा गया प्रसाद
लम्भुआ, सुलतानपुर। जेठ मास के चतुर्थ मंगलवार पर कोतवाली के बगल मौजूद हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों हनुमान भक्तों ने प्रसाद का स्वाद चखा। माना जाता है कलयुग में बजरंगबली का प्रभाव सबसे अधिक है जिसे लेकर जेठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन समेत प्रसाद वितरण का आयोजन व्यक्तिगत और संस्थान के माध्यम से लोग करते रहते हैं।
कस्बे में मौजूद कोतवाली के बगल हनुमान मंदिर पर मोनू ठाकुर और शेर बहादुर में आने जाने वाले भक्तों के लिए पूरी सब्जी और बुंदिया के साथ प्रसाद का वितरण किया जिसमें हजारों हनुमान भक्तों ने पहुंचकर भजन कीर्तन में भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक मोनू ठाकुर ने बताया कि शेर बहादुर सत्येंद्र अजय आनंद और सचिन के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे आने-जाने वालों को रोककर प्रसाद खिलाया गया।उन्होने ने बताया कि आज कलयुग में हनुमान जी का प्रभाव मौजूद है।इनकी पूजा से समस्त कार्य संपन्न हो जाते हैं इस मौके पर अटल नगर प्रशांत चतुर्वेदी,वेदसिंह,कृष्णसिंह, आदि मौजूद रहे।