Uncategorized

झारसुगुड़ा बीजद प्रतिनिधि मंडल ने बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से की मुलाकात

झारसुगुड़ा राज्य में लगातार 24 वर्षों से सत्तारूढ़ रही बीजू जनता दल सरकार को इस बार के चुनाव में हार का सामना देखना पड़ा परंतु राज्य के मुख्यमंत्री शह बीजू जनता दल सुप्रीमो रहे नवीन पटनायक का साधारण व्यक्तित्व आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है यही कारण है कि चुनाव में मिली हार के बावजूद पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उनसे मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए समर्पित रहने की बात कर रहे हैं इसी कड़ी में झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीजद नेतृत्व का एक प्रतिनिधिमंडल भुवनेश्वर नवीन निवास जाकर अपने प्रिय नेता से मुलाकात कर उनसे बातचीत की इस प्रतिनिधि मंडल में झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजद प्रार्थी रही पूर्व विधायक सुश्री दीपाली दास, स्वर्गीय नव किशोर दास के पुत्र विशाल दास झारसुगुड़ा जिला परिषद अध्यक्ष तुलाबति मिंज झारसुगुड़ा नगर पाल श्रीमती रानी हाथी उपनगर पाल राजू पाणिग्रही के साथ बी जद के वरिष्ठ एवं पूर्व नगर पाल तापस राय चौधरी, पूर्व नगर पाल हरीश गणत्र।, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुमानी पटेल, पार्षद मधुमीता शुभनील, पार्षद नवनीत कौर, झारसुगुड़ा जिला परिषद सदस्य, कोलेबिरा ब्लाक अध्यक्ष भोजराज पटेल ,लाइक्रा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव नायक, बीजद नेता अशोक दास, पिंटू पहाड़ी, जयप्रकाश कुऊर ,तुलसीदास महताब खान,प्रशांत जेना, मदन हाथी, जाहिदकुरेशी ,कैलाश नंद, झरना भोई ,शशि तिवारी ,प्रमुख समेत कई अन्य बीजद पदाधिकारी की उपस्थिति बनी हुई थी इस अवसर पर बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने चुनाव में मिली हार से हतोत्साहित ना होते हुए ना होते हुए झारसुगुड़ा विकास के लिए जनता के बीच में बने रहने का आह्वान दिया । सुश्री दीपावली दास ने भी झारसुगुड़ा बीजद की एकता व दक्षता को दर्शाते हुए जनता के बीच में रहकर काम करने की बात कहीं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!