
सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग
थाना अकराबाद इलाके के गांव दरियापुर का रहने वाला 30 वर्षीय भानु प्रताप उर्फ मोनू पुत्र सत्यपाल सिंह नोएडा एक एक कंपनी में काम करता था । वह बाइक से घर आ रहे था । बाइक बुलंदशहर के खुर्जा के पास पहुंची थी । तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार मोनू की मौत हो गई । चचेरे भाई गौरव सिंह ने बताया है कि मोनू परिवार का इकलौता चिराग था । जिसने अपने पीछे पत्नी प्रिया व बेटी परी को रोते बिलखते छोड़ा है । मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा गया ।