
सिद्धार्थनगर. उसका बाजार थाना क्षेत्र बगही के सेखपुर का है मामला। एक ही रात्रि में 06 दुकानों में हुई चोरी, ज्वैलरी समेत कैश हुआ चोरी। एक ही रात्रि में 06 चोरी की घटना होने से व्यापारियों में फैला दहशत। चोरों ने एक ही रात्रि में 02 मेडिकल स्टोर, 02 किराना, 01 इलेक्ट्रानिक और 01 सिलाई की दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम। चोरी की घटना पूरी तरह से पुलिस गस्त का खोल रहा पोल। सूचना मिलने पर पहुँचे सदर क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा। पुलिस फोर्स समेत फोरेंसिक टीम भी मौके पर रही मौजूद। सदर क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा का बयान जल्द ही चोरी की घटना का किया जाएगा खुलासा।