
सीकर. राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने नानी व भढाढर में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सांई कृष्णा, उपखण्ड अधिकारी धोद कृणाल राहड़, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, विकास अधिकारी रश्मी मीणा सहित विभागीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे।