
सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को तालाब बताकर राशि हड़पने की साजिश
झारसुगुडा जिले में तलाब खनन में किस प्रकार का भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहता है लेकिन इसके बाद भी कारवाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है ।अब सड़क निर्माण के लिए हुई हुई मिट्टी की खुदाई से बने गड्ढे को तलाब बताकर तालाब खनन के नाम पर के राशि हड़पने की साजिश रची जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत जिला मत्स्य अधिकारी तक भी पहुंची है लेकिन अभी तक कोई कारवाई न होने से ग्रामीण में आक्रोश देखा जा रहा है, जानकारी के अनुसार लइकरा ब्लॉक के कुलेमेरा पंचायत के सा लेटीकरा गांव में एक व्यक्ति की दो एकर जमीन पर एक तलाब खोदने के लिए 2023/24ऑफिस में आवेदन किया गया था, लेकिन उक्त जमीन से 1 इंच भी मिट्टी नहीं खो दी गई थी, वही एक माह पहले लेकरा ब्लॉक के गंभीर गुड़ा से निकतीमाल मार्ग का काम शुरु हुआ ,इसके लिए सालेटिकारा में मिट्टी का खनन किया गया था, इस मिट्टी का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया गया , वही सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई से उत्पन्न गड्ढे को तलाब बताकर राशि हड़पे जाने की शिकायत सामने आई है। इस संबंध स्थानीय मत्स्य विभाग की अधिकारीअंजलि नायक ने पूछने पर बताया कि उन्होंने जिला मत्स्य आधिकारी को मामले से अवगत करा दिया है।