Uncategorized

माली समाज के लोगों ने अस्पताल का घेराव किया जानिए क्यूं किया घेराव

माली समाज के लोगों ने अस्पताल का घेराव किया जानिए क्यूं किया घेराव 

ईश्वर सिंह यादव की रिपोर्ट

 

जिले के देवभोग में स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के एक दिन पहले डॉक्टर की लापरवाही और तानाशाही रवैए को लेकर जमकर बवाल हो गया है। माली समाज के लोगों ने अस्पताल का घेराव किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

Related Articles

 

दरअसल कुम्हड़ाई खुर्द निवासी महेश बीसी कान दर्द की शिकायत लेकर देवभोग अस्पताल पंहुचा था। ड्यूटी पर तैनात डॉ. इंद्र कुमार ने पीड़ित की बीपी जांच किए बगैर ही ओपीडी पर्ची में चढ़ा दिया। पीड़ित के बेटे देवानंद इस बात का विरोध किया तो डॉक्टर बहसबाजी करने लगा और ओपीडी पर्ची को फाड़ दिया। देवानंद ने सारे घटना क्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस घटना की सूचना माली समाज को मिलते ही भारी संख्या में समाज के लोग अस्पताल घेरने पहुंच गए। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े है।

 

ज्ञात हो कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल देवभोग में दौरे पर आने वाले है। पूरा अमला तैयारी में लगा है। इस बीच डॉक्टर की लापरवाही ने देवभोग अस्पताल में चल रही भर्राशाही की कलाई खोल दिया है। हंगामे शुरू हुआ तो अब बीएमओ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!