
*रोड शो समय संशोधन सूचना*
———————————
सतना लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये गये श्री गणेश सिंह, सांसद का नामांकन भरवाने हेतु सतना पधार रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव का *संशोधित कार्यक्रम* –
दिनांक – 03 अप्रैल 2024
*दोपहर – 1.30 बजे से*
रोड शो बीटीआई मैदान से आरंभ होगा और विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत किया जायेगा ।
रोड शो दशमेश होटल, सेमरिया चौक, गायत्री ट्रेडर्स, सरस्वती चौक, सिटी केवल, कृष्ण नगर, दद्दा समोसा वाले, नया तालाब, खेरमाई मोड़, पुराना नगर निगम, देवी जी मंदिर, खोबा मंडी, अस्पताल तिराहा अरिहंत चौक, पन्नी लाल चौक, चौक बाजार, लुक्खू पान वाले चौक, महावीर भवन, बिहारी चौक, जयस्तंभ चौक, हेड पोस्ट आफिस, अग्रसेन चौक सिटी कोतवाली, होकर प्रेम नगर में समाप्त होगा ।
रोड शो में माननीय मुख्यमंत्री जी कहीं भी अपने अभिवादन वाहन से नीचे नहीं उतरेंगे और सभी जगह पुष्प पंखुड़ियों से ही उनका स्वागत किया जायेगा ।
निवेदक –
प्रभारी, रोड शो कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी
जिला- सतना