
झारसुगुड़ा के बंधपाली, किरमिरा में नए विधायक श्री टंकाधर त्रिपाठी जी का भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह में विधायक त्रिपाठी जी ने कहा कि आपका भाई होने के नाते मैं हमेशा आपका सुरक्षा कवच बनके रहूंगा और हर वक्त आपके साथ खड़ा रहूंगा मेरे लिए आपके असीम कृपा, प्रेम स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं हृदय से आप लोगों का अब आभार व्यक्त करता हूं
जय प्रभु जगन्नाथ, जय मां समलाई, जय बाबा झाड़ेश्वर