
नीमच | थानांतर्गत ग्राम जामरनिया में उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब खेत पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला घटना मंगलवार दोपहर की है |जानकारी के अनुसार ग्राम जामरनिया निवासी ओंकारलाल पिता भंवरलाल धाकड़ उम्र 55 सा सुबह करीब 10 बजे घर से खेत पर गया था, दोपहर बाद जब खेत मालिक खेत पर गया तो उसने पेड़ से लटके हुए ओंकारलाल की लाश को देखा, बाद में उसने परिजनों सहित सिंगोली पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका कार्रवाई के बाद शव कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सिंगोली पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी |